गंगादूतों ने चलाया प्लास्टिक उन्मूलन अभियान

0
233

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा 

 

आज दिनांक 3 जुलाई 20 22 को नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त दिवस पर जनपद हरिद्वार की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्पेयरहेड टीम के सदस्यों एवं गंगा दूतों के द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया साथ ही स्पेयरहेड टीम के सदस्यों  के द्वारा गांव के आम जनमानस को जागरूक किया गया इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा हम सब युवाओं को माँ गंगा को ही नहीं अपितु पूरे भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाना है इस संकल्प के साथ हम सभी एकजुट होकर आगे बढ़े और भारत को स्वच्छ बनाने के इस बड़े अभियान का हिस्सा बने इस अवसर पर अंजली रानी, सदक्ष, गार्गी, पराशर, रोहित, ललित, सतीश गांव के युवाओं सहित गंगादूतों  ने प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here