पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
डीएवी इंटर कॉलेज जगजीतपुर में गौरा शक्ति टीम ने आयोजित किया कार्यक्रम*
*स्कूल स्टाफ व छात्राओं को सिखाई Self Defence Techniques*
*टीम गौरा शक्ति*
नारी शक्ति को स्वयं की रक्षा करने हेतु तैयार करने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे Self Defence Techniques Campaign पर काम करते हुए लगातार महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रही हरिद्वार पुलिस ने आज डीएवी इंटर कॉलेज जगजीतपुर कनखल में जाकर छात्राओं व स्कूल स्टाफ को सेल्फ डिफेंस स्कील्स की प्रेक्टिकल जानकारी दी।
महिला सुरक्षा से संबंधित इस कार्यक्रम में टीम ”गौरा शक्ति” द्वारा “अपनी रक्षा अपने हाथ” के मोटो के साथ महिला अपराधों व उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने के साथ-साथ मुश्किल हालात से निपटने व आवश्यकता पड़ने पर Uttarakhand Police App के SOS बटन को क्लिक कर सहायता प्राप्त करने की भी जानकारी दी गई।
उक्त अवसर पर प्रिंसिपल मनोज कुमार कपिल उप निरीक्षक सोनल रावत महिला हेल्प डेस्क, महिला टीचर दीया फटफटिया, रिया कपूर, मान्य बत्रा, संघमित्रा त्यागी आदि व लगभग 300 छात्राएं मौजूद रही।
*”गौरा शक्ति टीम”*
1. म.का. शशि बाला
2. म.कां. शोभा
3. म.का. सुष्मिता
4. म.का. रितु शर्मा
5. म. का. मंजीता