पुलिस टीम द्वारा न्यायालय के आदेश पर 01 वारंटी को धर दबोचा

0
166

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा 

 

*अलग– अलग थाना क्षेत्रों द्वारा की गयी कार्यवाही*

 

*अलग-अलग मामलों में 02 अभियुक्त आये पुलिस की गिरफ्त में*

 

*कोतवाली रानीपुर*

 

  1. पुलिस टीम द्वारा न्यायालय के आदेश पर 01 वारंटी को धर दबोचा

 

वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर द्वारा आज दिनांक25-03-2023 को वारंटी अभियुक्त को सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार से पकड़ा गया। 

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

 

  सुशील पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार।

 

*कोतवाली मंगलौर* 

 

*सट्टे की खाई बाडी करते हुए मय सट्टा सामग्री 01 अभियुक्त  को पुलिस ने धर दबोचा*

 

दिनांक 25/03/2023 को अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम मे पुलिस टीम द्वारा कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा काली माता मंदिर के पास लंढौरा से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक अभियुक्त प्रेमपाल पुत्र सतपाल को दबोचा गया, जिसके कब्जे से 2180/ रुपए नगद मय सट्टा सामग्री के बरामद की गयी।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

 

01. प्रेमपाल पुत्र सतपाल निवासी कस्बा लंढौरा थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here