डबल राइड साइकिल पर पिता पुत्र डेढ़ सौ किलोमीटर की कांवड़ यात्रा में हरिद्वार जल भरने पहुंचे

0
81

पीयूष वालिया

हरिद्वार:-डबल राइड साइकिल पर पिता पुत्र डेढ़ सौ किलोमीटर की कांवड़ यात्रा में हरिद्वार जल भरने पहुंचे हैं। पेशे से साइकिल मिस्त्री मुरादनगर निवासी 65 वर्षीय संजय ने बताया कि पहले दूसरों के यहां साइकिल रिपेयरिंग की नौकरी करता था। छुट्टी नहीं मिल पाती थी।जिस कारण मन दुखी होता था। अब अपनी साइकिल रिपेयरिंग की दुकान खोली है। अब समय मिल जाता है। भगवान शिव की भक्ति में बहुत बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है और प्रदूषण भी नहीं होता।
संजय का बेटा रोहित भी डबल जुड़वा साइकिल पर धर्म नगरी में पहुंचे हैं। बाकायदा दोनों ने सुरक्षा के लिहाज़ से साइकिल पर हेलमेट पहने हुए थे। डबल जुड़वा साइकिल पर पहुंचने पर 65 वर्षीय संजय की शिव भक्ति से धर्म नगरी के लोग भी काफी खुश नजर आए। संजय ने बताया कि हर की पौड़ी पर स्नान कर कावड़ में जल भरकर मुरादनगर के लिए रवाना होंगे। भगवान शिव का गुणगान करते हुए यात्रा पूरी हो जाएगी। डबल जुड़वा साइकिल पर शिव भक्त पिता पुत्र को देखकर लोगों द्वारा जमकर वीडियो फोटो भी लिए गए । धर्मानगर शिवभक्त कावड़ियों के रंग में रंगने लगी है। देश भर से कावड़िया अपने ही अंदाज में धर्म नगरी में पहुंच रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here