भगवानपुर हरिद्वार
शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा दे सरकार मशकूर राणा उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अधिकार अपराध समाधान का कहना की
गेंहु चने की फसले खराब होने से भगवानपुर क्षेत्र के सैकड़ों किसान हैरान परेशान है किसानों ने कर्ज लेकर बोवनी की थी बेमौसम बारिश और ओलो से किसानों को लाखों रूपये का नुकसान हो गया है। किसान हितेषी समाजसेवी मशकूर राणा उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अधिकार अपराध समाधान ने आज शनिवार को कहा की भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पहुंचकर किसानों की फरियाद प्रशासन को सुनना चाहिए और खेतों में पहुंचकर तेज बारिश और ओलो से हुए नुकसान को देखना चाहिए। शासन प्रशासन को पीडि़त किसानों को शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा राशि देना चाहिए।
किसानों की फसले खराब होने को लेकर मशकूर राणा उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अधिकार अपराध समाधान ने कहा की खेतो में खड़ा गेंहु तेज हवा बारिश पानी ओलो से खराब हो गया है सरसो की फसल सहित सब्जियों को भी भारी नुकसान हुआ है किसानों को फसल बीमा लाभ के अतिरिक्त मुआवजा उपलब्ध कराने की सख्त जरूरत है।
मशकूर राणा ने कहा की किसान बड़ती महंगाई और मंडी में गेंहु के मिल रहे कम दामों से भी परेशान है इधर विद्युत वितरण कंपनी ने भी बकायादारों पर कुर्की कार्रवाही शुरू कर दी है जबकी किसानों के पास अभी पैसा नही है अनाज बिकने के बाद ही किसानों के पास पैसा आता है। बेमौसम बारिश ने किसानों को तोड़कर रख दिया है किसानों को मदद की जरूरत है। संवेदनशील मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को किसानों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए तत्काल निर्णय लेना चाहिए।