एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम में आगामी चार धाम यात्रा को सुगम/सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु ऑटो/ विक्रम /वाहन स्वामियों के साथ आयोजित की गई बैठक

0
105

 

पीयूष वालिया 

एसएसपी हरिद्वार के  निर्देशित क्रम में आगामी चार धाम यात्रा को सुगम/सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु ऑटो/ विक्रम /वाहन स्वामियों के साथ आयोजित की गई बैठक

 

आज दिनांक 25.03.2023 को एसएसपी हरिद्वार के  निर्देशित क्रम में चार धाम यात्रा को सुगम/सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु चंडी चौक पर ऑटो/ विक्रम एंव वाहन स्वामियों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी चारधाम यात्रा सीजन 2023 के दृष्टिगत सुगम व सुव्यवस्थित यातायात संचालन हेतु आवश्यक दिशा -निर्देश प्रदान किए गए|

 उक्त गोष्टी  में  क्षेत्राधिकारी यातायात श्री  राकेश रावत,  उपनिरीक्षक यातायात श्री पंकज जोशी, अपर उपनिरी0 याता0 दीवान सिंह तोमर, अपर उपनिरी0याता0अमरबीर सिंह व बड़ी संख्या में ऑटो/ विक्रम /वाहन स्वामी उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here