पीयूष वालिया
हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर , 95 संयुक्त सहकारी खेती,, 95 जन सुविधा केंद्र,, 95 जन औषधि केंद्र,, एवं राज्य की सभी बहुद्देशीय सहकारी समितियों मे पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकरण का शुभारंभ कर, विशाल जनसभा संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह रावत,, हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सहित भारी संख्या मे भाजपा के जिला और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
हरिद्वार विधायक मदन कौशिक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
केंद्रीय मंत्री अमित शाह गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे,
वहीं रामनवमी के मौके पर पतंजलि योगपीठ में चल रहे सन्यास दीक्षा कार्यक्रम में भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय और एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है।
तो वही भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भी खुशी की लहर है जिसको लेकर भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों शोरों पर कर रखी है।