पीयूष वालिया
शत प्रतिशत मतदान की मुहिम को सफल बनाएं-एडवोकेट फुरकान अली
हरिद्वार, 19 अप्रैल। पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट ने सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए तथा शत प्रतिशत मतदान की मुहीम को सफल बनाना चाहिए। सभी को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष अरबाज अली ने कहा कि संविधान ने सभी को एक वोट का अधिकार दिया है। सभी मतदाताओं को संविधान से मिले वोट के अधिकार का उपयोग करना चाहिए और शत प्रतिशत मतदान के लिए घरों से निकलना चाहिए। मतदाताओं की भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत होगा।