पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
नवरात्र के पावन पर्व पर प्रथम बार जिला कारागार हरिद्वार में माता की चौकी का आयोजन व वरिष्ठ जेल अधीक्षक, प्रादेशिक पुलिस सेवा के अधिकारी श्री मनोज आर्य जी के स्नेह से रहना हुआ, शहर व्यापार मण्डल के सौजन्य से हुए दिव्य कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष प्रिय सागर कुमार जी, महामंत्री हरविंदर जी राजीव तुम्बड़िया अर्पित तुम्बड़िया सुधीश शोत्रिये अमित अरोड़ा अन्य साथी, निश्चित ही नव प्रयोग करने का रिकॉर्ड कार्य वरिष्ठ जेल अधीक्षक महोदय द्वारा किया जा रहा है। कारागार में अनुशासन सहित मानवता जीवंत हो रही है। शहर व्यापार मंडल को शुभकामनाएं।