पीयूष वालिया
विगत 16 जून शुक्रवार को कोतवाली ज्वालापुर से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासा 1 सप्ताह व्यतित होने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ कोई सफ़लता नहीं लग पायी है जब की लूट की वारदात कैमरो में भी कैद हो गई थी।
चोरी का खुलासा अभी तक नहीं होने के कारण व्यापारियों में भारी रोष है जल्द ही व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर इस चोरी की घटना के खुलासे की मांग करेगा।
व्यापारी वर्ग में असुरक्षा की भावना जागृत हो रही है क्योंकि जब अपराधियों के हौंसले इतने बुलन्द है की कोतवाली के पास ही चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं और अभी तक इस का खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हो रहीं हैं इससे अपराधियों के हौंसले और बुलंद हो रहे हैं।