युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले सब जेल जाएंगे, नशा तस्करी बर्दाश्त नहीं :: एसएसपी हरिद्वार

0
147

पीयूष वालिया 

      

*चक्रव्यूह तोड़ स्मैक तस्कर तक पहुंची हरिद्वार पुलिस*

 

*पुलिस की आवाजाही पर नजर रखने के लिए रखे थे लोग*

 

*₹300/- का मेहनताना था फिक्स, काम सिर्फ सूचना देना*

 

*टीम ने गैंग के सरगना को दबोचा, 2.50 लाख की स्मैक बरामद*

 

युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले सब जेल जाएंगे, नशा तस्करी बर्दाश्त नहीं :: एसएसपी हरिद्वार

 

*कोतवाली रानीपुर*

 

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी श्री अजय सिंह के निर्देशों पर काम कर हरिद्वार पुलिस ने स्मैक तस्कर गिरोह का भंडाफोड करते हुए दिनांक 08-04-2023 को गिरोह के सरगना पंकज कुमार को पथरी पावर हाऊस से 25.10 ग्राम अवैध स्मैक व इलेक्ट्रिक तराजू के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।

 

पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि अभियुक्त पंकज अपने साथियों के साथ मिलकर जेकेटी बॉर्डर, कृपाल नगर एवं रामधाम के इलाकों में सक्रिय रूप से नशे की तस्करी कर रहा है। मासूम लड़कों का अपना शिकार बना रहा अभियुक्त जेकेटी बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों एवं रिक्शा चालकों को पुलिस की आवाजाही की सूचना देने के लिए  ₹300/- प्रतिदिन पेमेंट करता था।

 

लगातार कई कोशिश करने के पश्चात पुलिस टीम ने आखिरकार इस नेटवर्क के मास्टरमाइंड पंकज को दबोचा। नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की कुण्डली तैयार करने का काम जारी है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1- पंकज कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी रावली महदूद सिडकुल 

 

*बरामद माल-*

1- 25.10 ग्राम स्मैक (बाजार मुल्य करीब ₹2.50 लाख

2-  इलेक्ट्रिक तराजू

 

*पुलिस टीम-*

1- SI अर्जुन कुमार

2- HC कुंदन सिंह

3- C यशवंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here