किरायेदारों ने ही साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को दिया अंजाम

0
180

 

 

*घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर की गई लूट का पर्दाफाश*

 

*हरिद्वार पुलिस ने दबोचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 04 शातिर बदमाश*

 

किरायेदारों ने ही साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को दिया अंजाम

 

*लगभग 2 लाख कीमती लूटे गये माल (नगदी, आभूषण) एवं तंमचा व कारतूस बरामद*

 

*हर अपराधी पर हमारी नजर है, एक-एक कर सब जेल जाएंगे: एसएसपी हरिद्वार*

 

*थाना सिडकुल* 

 

दिनांक 08-04-2023 को बबीता निवासी उदय इन्कलेव नवोदय नगर थाना सिडकुल हरिद्वार द्वारा 02 अज्ञात बदमाशो द्वारा मकान में घुसकर वादिया के गले से सोने की चैन व कान के झुमके व पायल लूट कर ले जाने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।

 

इस सनसनीखेज घटना के खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशानिर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा औरंगाबाद–योगग्राम रास्ते से 04 अभियुक्तों शुभम, अजय, अनुज कश्यप व आशिष उर्फ छोटा को लूटे गये माल, तंमचा व 01 कारतूस के साथ दबोचा गया।

 

अभियुक्त सुभम व अजय पीड़िता के मकान में किराये पर रहते थे जिनको पीड़िता के सोना पहनने व दिन में अकेले रहने की जानकारी पहले से थी। इनके द्वारा अपने साथियों अनुज कश्यप व आशिष उर्फ छोटा को बुलाकर प्लान तैयार कर महिला से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

 

*बरामदगी का विवरण*-

1- सोने की चैन

2- चांदी की पायल आदि

3- नगदी ₹5300

4- 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस  

 

*अभियुक्त नाम पता*

1- शुभम पुत्र सुरेश पाल निवासी ग्राम धनौरा थाना दोघट जिला बागपत उ0प्र0 

2- अजय पुत्र राकेश निवासी ग्राम निवासी ग्राम धनौरा थाना दोघट जिला बागपत उ0प्र0

3- अनुज कश्यप पुत्र राजवीर उर्फ राजू निवासी कोतवाली रोड बुढाना थाना बुडाना जिला मु0नगर उ0प्र0

4- आशीष उर्फ छोटा पुत्र रविन्द्र उर्फ खब्बा निवासी ग्राम ग्राम धनौरा थाना दोघट जिला बागपत उ0प्र0 उम्र

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here