धर्मनगरी को नहीं बनने देंगे नशे का गढ़:: एसएसपी

0
57

पीयूष वालिया 

 

हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करों का नेटवर्क किया ध्वस्त, मिली बड़ी कामयाबी

 

*अलग अलग थाना क्षेत्रों से मेडिकल संचालक, सप्लायर सहित  दबोचे 05 नशा कारोबारी*

 

*225 ग्राम चरस और भारी मात्रा में नशीली दवाइयां/इंजेक्शनों का जखीरा बरामद*

 

धर्मनगरी को नहीं बनने देंगे नशे का गढ़:: एसएसपी

 

*हरिद्वार पुलिस*

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों से 05 नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हाथ लगी। जिनके कब्जे से 225 ग्राम चरस व भारी मात्रा में नशीली दवाइयां/इंजेक्शन बरामद किए गए।

 

1️⃣ *थाना कनखल*

नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पारस खन्ना पुत्र राजेश खन्ना को मातृ सदन पुल के पास से 105 ग्राम चरस वह अभियुक्त संतोष राजपूत उर्फ गोलू को जिया पोता तिराहा के पास से 120 ग्राम चरस के साथ दबोचा गया।

 

*नाम पता अभियुक्त*

1- पारस खन्ना पुत्र राजेश खन्ना निवासी हनुमंत पुरम कॉलोनी जगजीतपुर कनखल

2- संतोष राजपूत उर्फ गोलू पुत्र जितेंद्र निवासी गणेश विहार निकट बुड्ढी माता मंदिर कनखल

 

*बरामदगी*

कुल 225 ग्राम चरस

 

 

2️⃣ *थाना कलियर*

कलियर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के क्रम में भूरे शाह पीर के पास से अभियुक्त अर्सलान पुत्र गुलजार को बाइक से अवैध 95 नशीले इंजेक्शन pentazocine व 3600 cap carispas-1 के साथ दबोचा गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

अर्सलान पुत्र गुलजार निवासी ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार

 

*फरार अभियुक्त*

दानिश निवासी ग्राम मर्गुबपुर थाना बदराबाद हरिद्वार।

 

*बरामदगी*

1- 95 pentazocine इंजेक्शन

2. 3600 carispus _1 capsules

3 – बाइक 

 

3️⃣ *कोतवाली मंगलौर*

मंगलौर पुलिस द्वारा नशा माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की हुए लंढोरा क्षेत्र से अभियुक्त रिजवान (मेडिकल संचालक) व अभियुक्त अशोक (सप्लायर) को भारी मात्रा में नशीली/प्रतिबंधित दवाइयों के साथ दबोचा गया।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- रिजवान पुत्र नसीर निवासी ग्राम बुक्कनपुर  थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार

2- अशोक पुत्र सहेन्द्र निवासी इब्राहिपुर कोत0 गंगनहर रुडकी हरिद्वार

 

*बरामदगी*

1- एल्प्रराजोलम टैबलेट-2400/-

2- ट्रामडोल कैप्सूल-2400/-

3- लोमोटिन-42

4- 10500 रु0 नगदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here