हरिद्वार की संगीता राणा ने जीती प्रो लीग एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंम्पियनशिप ओवरआॅल ट्राफी

0
51

पीयूष वालिया

हरिद्वार की संगीता राणा ने जीती प्रो लीग एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंम्पियनशिप ओवरआॅल ट्राफी

हरिद्वार, 24 जनवरी। टिहरी विस्थापित कालोनी निवासी पावरलिफ्टर संगीता राणा ने कल्चरल ऑडिटोरियम देहरादून में आयोजित दो दिवसीय प्रो लीग एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 75 किलोग्राम भार वर्ग में बेंच प्रैस एवं डेड लिफ्ट स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल किए और साथ ही चैंम्पियनशिप की ओवरऑल ट्रॉफ पर भी कब्जा किया। उन्हें दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

चंैम्पियनशिप भारत, मंगोलिया, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, पुर्तगाल आदि के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। अपने इस प्रदर्शन के बल पर संगीता ने इसी वर्ष पुर्तगाल में होने वाली विश्व कप पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता भी हासिल कर ली है।

इस स्वर्णिम जीत के साथ ही संगीता अपने कोच के साथ विश्व कप की तैयारी में जुट गयी हैं। संगीता राणा ने बताया कि पावरलिफ्टिंग को अगले वर्ष उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भी शामिल किया जा चुका है। इसके पूर्व संगीता रूस के पीटर्सबर्ग में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय चैंम्पियनशिप में तीन तथा कजाकिस्तान के अल्माटी में आयोजित विश्व कप में दो स्वर्ण पदक जीत चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here