जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते नहीं हो पाया हरिद्वार का विकास-उमेश कुमार

0
66

पीयूष वालिया

जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते नहीं हो पाया हरिद्वार का विकास-उमेश कुमार
हरिद्वार, 28 मार्च। हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उन्हें हरिद्वार की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनता के आशीर्वाद और सहयोग से वे भारी मतों से चुनाव में विजयी होंगे। प्रैस क्लब में आयोजित प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए उमेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार के पूर्व में रहे जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण हरिद्वार का विकास नहीं हो पाया है। वर्षो से जनभराव जैसी समस्या से हरिद्वार की जनता जूझ रही है। बरसात के मौसम में होने वाले जलभराव के चलते व्यापारियों को हर साल लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण जलभराव की समस्या निजात नहीं मिल पा रही है। जनता उन्हें आशीर्वाद देगी तो निश्चित रूप से हरिद्वार को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि जनता को गुमराज किया जा रहा है। लेकिन हरिद्वार की जनता काफी अर्से से समस्याओं का सामना कर रही है। औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार देने का वादा दोनों दल पूरा नहीं कर पाए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं का भी बुरा हाल है। उच्च शिक्षा के लिए युवाओं को बाहर का रूख करना पड़ता है। सांसद चुने जाने पर सभी समस्याओं का समाधान निकालना ही उनका उद्देश्य है। इस दौरान लगभग छह क्षेत्रीय दलों के गठबंधन उत्तराखंड रीजनल एलांयस ने उमेश कुमार को समर्थन देने की घोषणा भी की है।
फोटो नं.8-पत्रकारों से वार्ता करते उमेश कुमार
—————————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here