पीयूष वालिया
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के विजन को धरातल पर उतार रही है हरिद्वार पुलिस
*गणेश विहार सोसाइटी ज्वालापुर की महिलाओं को सिखाई “Self Defence Techniques”*
*एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में पूरे जनपद में चलाया जा रहा है कार्यक्रम*
*गौरा शक्ति टीम*
खुद की रक्षा के लिए नारी शक्ति को तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के विजन “नारी शक्ति उत्सव” को सफल बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस लगातार महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रही है।
जिसके क्रम में आज दिनांक 04-04-2023 को गणेश विहार सोसायटी ज्वालापुर की 50 महिलाओं को प्रशिक्षित टीम “गौरा शक्ति” द्वारा self defence techniques का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ महिला अपराधों व उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें सरिता मिश्रा जिला अध्यक्ष गणेश विहार सोसायटी, नीतू वर्मा महिला मंडल अध्यक्ष, सोसाइटी की अन्य महिलाओं पूजा सैनी, हेम चौहान सहित 50 महिलाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
*गौरा शक्ति टीम*
1-म0कां0 शशिबाला
2-म0कां0 मंजिता
3-म0 कां0 शोभा
4-म0 कां0 रितु शर्मा