पाॅड कार के रूट के विरोध में अपर रोड पर जोरदार प्रदर्शन

0
190

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा 

 

 

 

आज पुनः प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले पाॅड कार के रूट के विरोध में अपर रोड पर जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें बेनर तक्तियों पर विभिन्न तरह के नारे लिखे हुए थे पाॅड कार नहीं धोखा है धक्का मारो मौका है जन-जन का यही नारा हरिद्वार हमारा है इत्यादि भारी भीड़ और जनसमर्थन से गदगद प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर नीरज सिंघल ने कहा कि यदि 1 सप्ताह के भीतर उत्तराखंड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने पआॅड कार का रुट बदलने एवं डीपीआर में संशोधन नहीं किया था इसकी घोषणा नहीं की तो प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अपना आंदोलन और तेज करेगा पहले कार्मिक अनशन एवं उसके बाद अमरण अनशन आरंभ किया जाएगा आंदोलन गांधीवादी एवं अहिंसा वादी तरीके से होगा। इस अवसर पर ढोल मजीरे बजाकर व्यापारियों द्वारा कुंभ कणीं नींद में उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों को जागने का अभिनव प्रयास किया गया इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी हरिद्वार के व्यापार एवं व्यापारियों की कमर तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं किसी भी कीमत पर हम इस अति व्यस्तम मार्ग पर पाॅड कार को संचालित नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि दिनांक 26.04.2023 को जब सी.सी.आर टावर में सभी व्यापारी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों ने इस परियोजना का एक स्तर में विरोध किया था वहां बैठक का बहिष्कार किया था उनके बाद भी इस अधिकारियों ने पाॅड कार एवं चंडी देवी हर की पौड़ी रुपए के ग्लोब टेंडर जारी कर दिए आखिर इन्हें इतनी जल्दी कहां की है यहां किसके इशारे पर हो रहा है कौन है जो हरिद्वार के व्यापारियों के व्यापार को चौपट करना चाहता है उन्होंने कहा कि अब व्यापारी वर्ग जहां धरना प्रदर्शन तेज करेगा वही क्रमिक अनशन एवं अमरण अनशन प्रारंभ करेंगा। संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने कहा कि एक तरफ उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारीगण अखबारों में 58 मीटर सड़क बता रहे हैं दूसरी और यह 70 मीटर सड़क की मांग कर रहे हैं इनके इरादे साफ नहीं है यह हरिद्वार की जनता को भ्रमित कर रहे हैं विनय त्रिवाल,पं० प्रदुमत्र भगत गोपाल दास सुनील कुमार पवन सुखीजा गगन गुगनानी मनीष गुप्ता अजय रावल विशाल माहेश्वरी राजेश अग्रवाल सूरज कुमार सुरेश शाह संजीव सक्सेना,आनंद फौजी राजीव शर्मा महेश कुमार,अमन कुमार साहिल शर्मा,धर्मेंद्र शाह, मनोज विश्नोई, हरि सिंह सोनी, मनोज राणा आदि व्यापारी गण मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here