अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किया सील

0
46

पीयूष वालिया 

 सील अभियान के चलते हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने आज बहादराबाद के निकट सुमन नगर में एक निर्माणाधीन वेयरहाउस को सील कर दिया। 

उल्लेखनीय है कि आशीष चौहान द्वारा लगभग तीन हजार वर्ग फ़ीट  में वेयर हाउस का बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा था स्थल से श्रमिकों को निर्माण स्थल से हटाए जाने के बाद सील की कार्यवाही करते हुए सील किया गया। अवैध निर्माणकर्ता को पूर्व में निर्माण रोकने का नोटिस व आदेश भी जारी किया था।

           सुमन नगर के अलावा ग्राम सराय लगभग 35 बीघा में गुलज़ार और फरमान द्वारा अवैध प्लाटिंग विकसित की जाने की दशा में अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए सील किया गया।

अवैध निर्माणकर्ताओं को हिदायत दी गयी है कि किसी प्रकार से अवैध निर्माण नही कर और सील को क्षतिग्रस्त नही करें अन्यथा कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here