बेजुबान पशुओं पर हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित

0
74

 

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा 

बेजुबान पशुओं पर हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित

 

*एसएसपी अजय सिंह व पशु संरक्षण/विशेषज्ञ द्वारा सब इंस्पेक्टरर्स का किया गया मार्गदर्शन*

 

आज दिनांक 28.04.2023 को पुलिस मुख्यालय के निर्देश एवं पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के परामर्श पर जनपद पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद स्थित कांन्फ्रेंस हॉल में एसएसपी अजय सिंह की अध्यक्षता में पशु कल्याण सम्बन्धी कानून विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

कार्यशाला का मुख्य उद्देश पुलिस विभाग को जानवरों पर हो रहे अत्याचारों के प्रति जागरूक करने तथा ऐसे दुष्कर्मियों को सजा दिलाने के लिए प्रोत्साहित करना था।कार्यशाला में पशु कल्याण विशेषज्ञ/ प्रशिक्षक गौरी मौलेखी व पशु अधिकार कार्यकर्ता श्रीमती रूबीना नितिन लयर द्वारा जनपद के सभी थानों से कार्यशाला में ऑनलाइन/प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित हुए उपनिरीक्षक गण को माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली व गृह मंत्रालय द्वारा बेजुबान पशुओं के सम्बन्ध में दिए गए निर्देश के साथ ही उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम तथा पशु क्रुरता निवारण अधिनियम की जानकारी दी। 

 

कार्यक्रम के समापन पर श्री अजय सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव, एएसपी संचार विपिन कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका तोमर व सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल द्वारा दोनों अतिथियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here