आचार्य कृष्णा पाराशर ज्योतिष गौरव अवार्ड से सम्मानित

0
55

पीयूष वालिया

आचार्य कृष्णा पाराशर ज्योतिष गौरव अवार्ड से सम्मानित
अयोध्या, 18 अप्रैल। अयोध्या में आयोजित एस्ट्रो वेदांग फाउंडेशन एवम् एस्ट्रोलॉजी लुधियाना पंजाब द्वारा तीसरी सनातन यात्रा और पांचवा एक दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया गया। ट्रस्ट की संस्थापक आचार्या साक्षी भार्गव, पण्डित राजन शर्मा, आचार्य राजेश सूद, रोहित वर्मा ने अतिथीयों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हरिद्वार के आचार्य कृष्णा पाराशर ज्योतिष गौरव सम्मान अवार्ड से सम्माानित किया गया। कार्यक्रम में अनिल वत्स, आचार्य राज शर्मा, कार्तिक रावल, डीके जैन, पंडित विश्व कुमार शर्मा, उषा मां, अक्षय शर्मा, इंदु अग्रवाल, ज्योति भाविशी, नीतिका शर्मा, शिवानी गौतम, आदित्य झा सहित देश विदेश के सैकड़ों विद्वानों ने भाग लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here