पुलिस कप्तान अजय सिंह की मुहिम ला रही रंग

0
91

पीयूष वालिया 

 

पुलिस कप्तान अजय सिंह की मुहिम ला रही रंग

 

*साप्ताहिक चौपाल का दिख रहा असर, नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक हो रहे लोग*

 

*ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु अब पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रहे लोग*

 

*जागरूक नागरिक अब पुलिस को दे रहे सूचना*

 

*10.12 ग्राम स्मैक बरामद, बाइक जब्त*

 

*जागरूक नागरिक की सूचना पर पकड़ा गया स्मैक तस्कर, फरार की तलाश जारी*

 

*बिना जनता के सहयोग के कोई भी समाज नशामुक्त नहीं हो सकता, हमें खुशी है अब लोग जागरूक हो रहे हैं: एसएसपी*

 

*कोतवाली रानीपुर*

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए स्पष्ट दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में हर शनिवार को चौपाल लगा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही नाम पता गुप्त रखते हुए सूचना देने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

 

एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह की लंबे समय से की जा रही इस मुहिम से समाज में एक विश्वास पैदा हुआ है जिसके सार्थक परिणाम अब देखने को मिल रहे हैं।

 

उपरोक्त के प्रतिफल में रानीपुर थाना क्षेत्रांतर्गत एक जागरूक नागरिक की सूचना पर पुलिस टीम को चौकी सुमननगर क्षेत्र से 01 अभियुक्त को 10.12 ग्राम स्मैक के साथ दबोचने में सफलता हाथ लगी है साथ ही फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

 

*नाम पता अभियुक्त* 

शमशाद पुत्र नसीर ग्राम गढ़ मीरपुर कोतवाली रानीपुर

 

*बरामदगी*

*१* 10.12 ग्राम स्मैक

*२* बाइक स्प्लेंडर प्लस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here