पीयूष वालिया
*देर रात्रि धार्मिक क्षेत्र खड़खड़ी में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे व्यक्तियों का हरिद्वार पुलिस ने किया चालान*
*ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत 3 व्यक्तियों के चालान*
*कोतवाली नगर*
आज दिनांक 11/5/23 की देर रात्रि लगभग 10:00 बजे कोतवाली नगर हरिद्वार खड़खड़ी क्षेत्र में जयराम आश्रम नंबर 3 के सामने एक कार में कुछ व्यक्तियों के शराब पीने की सूचना पर मौके पर पुलिस ने चैक किया तो कार अर्टिगा में तीन व्यक्ति अमरजीत पुत्र रंजीत , सोमबीर पुत्र जैना, समुंद्र पुत्र कमल सिंह निवासीगण सोनीपत हरियाणा शराब पी रहे थे।
खड़खड़ी हरिद्वार धार्मिक क्षेत्र होने के कारण उक्त व्यक्तियों द्वारा धार्मिक मर्यादा भंग करने पर “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत पुलिस एक्ट में चालान कर ₹500 – 500 का जुर्माना लगाया गया। तीनों व्यक्तियों द्वारा भविष्य में दोबारा ऐसा ना करने की कसम भी खाई।