पीयूष वालिया
दोस्त की बर्थडे पार्टी में तमंचा लहराना युवक को पड़ा भारी
*वायरल वीडियो का हरिद्वार पुलिस ने लिया संज्ञान*
*तमंचे के साथ गिरफ्तार कर पहुंचाया हवालात*
*अवैध हथियारों की नुमाइश करने वालों की खैर नहीं, जाएंगे जेल: एसएसपी*
*थाना पथरी*
एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा अवैध हथियारो का प्रयोग करने व अवैध हथियारों के वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर आम जनता में भय व्याप्त करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई किये जाने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पथरी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए बर्थडे पार्टी में तमंचा लहरा कर वीडियो वायरल कर आम जनता में भय व्याप्त कर दबंगई दिखाने वाले अभियुक्त आनंद पुत्र शीशपाल को अवैध तमंचा 315 बोर के साथ दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
आनंद पुत्र शीशपाल निवासी झाबरी थाना पथरी
*बरामदगी-*
01 अवैध तंमचा 315 बोर
*पुलिस टीम*
SI आमिर खान
का0 राकेश नेगी
का0 रघुवीर