एसएसपी हरिद्वार द्वारा अपराधिक क्रिया क्लापो में लिप्त असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही

0
60

पीयूष वालिया 

 

*एसएसपी हरिद्वार द्वारा अपराधिक क्रिया क्लापो में लिप्त असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही 

 

 

 

*ढोल नगाड़े बजाकर हुयी अभियुक्तों के घरों पर की गई मुनादी, 02 को किया जिला बदर* 

 

*कोतवाली रुड़की*

 

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में कोतवाली रुड़की में नियुक्त स्वतन्त्र प्रभार, प्रभारी निरीक्षक नीहारिका तोमर (आई0पी0एस) के दिशा निर्देश पर रुड़की पुलिस द्वारा आस पड़ोस के लोगों की मौजूदगी में ढोल नगाड़े बजाकर नशा, शराब तस्करी के आदतन 02 आरोपी अभियुक्तों के घर पर पहले जिलाबदर का आदेश सुनाया तत्पश्चात विधिनुसार दोनों अभियुक्तों को जनपद सीमा से बाहर जनपद मु0नगर उ0प्र0 की बॉर्डर से जिलाबदर किया गया ।

 

*जिला बदर किये गये अभियुक्त* 

1-चरण उर्फ काका पुत्र नत्थन निवासी मोहनपुरा रुड़की 

2-दीपांकर उर्फ काका पुत्र ब्रहमदत्त निवासी गोल भट्टा कोतवाली रुड़की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here