हरिद्वार डीएम एसडीएम एसएसपी ने किया कावड मेला पथ निरीक्षण

0
129

 

पीयूष वालिया 

 

हरिद्वार डीएम एसडीएम एसएसपी ने किया कावड मेला पथ निरीक्षण

 

एंकर : विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कही जाने वाली कांवड़ मेले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद हरिद्वार में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसएसपी ने आला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम ने आला अधिकारियों को कांवड़ पटरी मार्ग पर कावड़ियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं जुटाने के आदेश दिए।

 कांवड़ मेले में महज 1 माह का समय शेष है और इस बार कांवड़ मेले में करोड़ों की संख्या में शिव भक्तों के हरिद्वार आने की संभावना है। कावड़ियों के स्वागत के लिए धर्मनगरी हरिद्वार में सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय रहते कांवड़ मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। कांवड़ पटरी मार्ग पर गंगनहर के किनारे कई जगह मार्ग क्षतिग्रस्त है। उसे समय रहते सुधार लिया जाए। यही नहीं कांवड़ पटरी मार्ग पर जगह जगह शौचालय , पेयजल और पथ प्रकाश व्यवस्था भी सुचारू हो सके। इसके लिए भी सभी विभागों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कांवड़ मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। डीएम  और एसएसपी ने संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here