मैक इन इंडिया फैक्ट्री में चोरी की घटना को दिया था अंजाम

0
108

 

पीयूष वालिया 

*12 घंटे के भीतर दबोचे 02 शातिर चोर*

 

मैक इन इंडिया फैक्ट्री में चोरी की घटना को दिया था अंजाम

 

*चोरी का सामान बरामद*

 

*कोतवाली गंगनहर*

दिनांक- 01.06.2023 को सतीश सैनी निवासी नन्द विहार रूड़की द्वारा उनकी फैक्टरी मैक इन इंडिया इन्डस्ट्रीज सलेमपुर एरिया में अज्ञात चोरों द्वारा फैक्टरी की छत तोड कर चोरी करने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।

 

जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 12 घंटे के भीतर ही 02 अभियुक्तों को मतलबपुर तिराहे से चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।

 

*नाम पता अभि0गण-* 

1- मोनू पुत्र लिजेराम निवासी ग्राम सुनुरी खरककडी थाना गागलहेडी सहारनपुर उ0प्र0, हाल नि0  प्रेम का मकान सरस्वती बिहार थाना कोत0 गंगनहर हरि0

2- पंकज कुमार पुत्र महेन्द्र सिह नि0 सरस्वती बिहार स्कूल के पास सुनहरा गंगनहर हरि0

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here