संवाद दाता अर्चना धींगरा
डीपीएस स्कूल रानीपुर हरिद्वार प्रधानाचार्य डॉ अनुपम ने कहा कि भारत पहले आजाद देश था, इसे सोने की चिड़िया कहा जाता था, लेकिन धीरे-धीरे कैसे यह गुलाम हुआ तथा कैसे अथक संघर्ष करते हुये आजादी प्राप्त की, उसकी पृष्ठभूमि पर विस्तार से उन्होंने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आजादी के 76 वर्षों में देश ने काफी प्रगति की है। प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुपम जग्गा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें एकजुट होकर देश व प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान देना है तथा हममें जो भी कमजोरियां हैं, उन्हें दूर करना है, क्योंकि हमारी कमजोरियों का लाभ उठाकर ही अंग्रेजों ने इतने वर्ष तक यहां शासन किया था।
प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जगा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियो को नमन किया और स्कूल के
छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय भावनाओं से ओत्प्रोत गीत-वन्देमातरम…., ऐ मेरे वतन के लोगों….आदि प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्