पीयूष वालिया
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन सेना (अ) का अलकनंदा घाट पर आयोजित किसान संगठन ने किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक कर एमएसपी पर गारंटी कानून लागू करने, बिजली दरों में कटौती व उपज का सही दाम दिलाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उत्तराखंड को आॅर्गेनिक स्टेट बनाने, किसानों को हिल अलाउस, सब्सिडी, विलेज टूरिजम पाॅलिसी सहित 10 मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अवनीत पंवार ने कहा कि सरकार किसानों से किए गए किसी भी वादे को केन्द्र सरकार पूरा नहीं कर पायी है। सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने, एमएसपी पर गारंटी देने सहित किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। किसान चीनी मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान को लेकर भटक रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महंगी बिजली दरों और आसमान छूते डीजल के दामों की वजह से किसानों को खेती करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की नीतियों के चलते लघु व मझौले किसान सर्वाधिक कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं। सरकार को अपने वादे पूरे करते हुए किसानों की समस्याओं को दूर करना चाहिए। सरकार को किसानों का कर्ज माफ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेती किसानी से जुड़े मुद्दों को लेकर यूनियन का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अवनीत पंवार, संगठन प्रभारी मौ. शमी भाई, राष्ट्रीय सचिव जगत सिंह, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इशरार त्यागी, राष्ट्रीय महामंत्री गौरव यादव, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अकलीम त्यागी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अंकित भाई, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अवनीश पंवार, युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी, प्रदेश महासचिव प्रकोष्ठ डा. आसीम, प्रदेष अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. अकील, प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार यादव, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड मौ. आरिफ, मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव, मंडल उपाध्यक्ष अफरोज खान, मीडिया प्रभारी हरिद्वार खुर्शीद आदि सहित तमाम पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे