पीयूष वालिया
आबकारी निरीक्षक रुड़की के नेतृत्व में नाथूखेड़ी में लगभग 500 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई
नाथू खेडी मे ही एक और घर मे लगभग 20 ली कच्ची शराब बरामद हुई अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई की जा रही है
अलग अलग २ मुक़दमे पंजीकृत॥
: टीम में आबकारी निरीक्षक श्री शुजात हसन,si जाफ़री, सिपाही प्रमिला,सनी,मनोज गुप्ता ,प्रमिल आदि
आबकारी आयुक्त श्री एचसी सेमवाल एवं ज़िलाधिकारी महोदय के निर्देशन में कार्यवाही और विशेष अभियान चलाया जा रहा है