बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को ज्वालापुर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

0
26

पीयूष वालिया 

 *बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को ज्वालापुर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार*

 

        वादी काल्पनिक नाम रवि निवासी गुघाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी परवेज निवासी चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के द्वारा वादी की पुत्री काल्पनिक नाम रानी को धमकी देने के संबंध में थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 253/2024 धारा 506 भा0द0वि पंजीकृत किया गया विवेचना उपनिरीक्षक ललित चुफाल द्वारा की जा रही है।

 

दौराने विवेचना/बाद पूछताछ/बयान 161/164 सीआरपीसी माननीय न्यायालय से मुकदमा उपरोक्त में धारा 376(N)354(D) भा0द0वि की बढ़ोतरी की गई।

 

      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के कुशल निर्देशन में

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उप निरीक्षक ललिता  चुफाल के नेतृत्व में टीम गठित कर गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया। गठित टीम ने  मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय कर मशकन/रिश्तेदार/अन्य संभावित स्थानों पर लगातार दविश देकर 

उक्त के क्रम में दिनांक 15/03/2024 को अभियुक्त परवेज पत्र इश्तियाक निवासी मोहल्ला धर्मदास वार्ड नंबर 8 नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ईदगाह रोड मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को नहर पटरी निकट दशहरा ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया। 

 

अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here