12 लाख रुपये खर्च कर `कुत्ता` बन गया इंसान, पहली बार सड़कों पर टहलते देखा गया, अब हो रहा पछतावा

0
929

ब्यूरो

कई बार लंबी लग्‍जरी वाहनों पर कुत्‍तों को देखकर मजाक में हम कह बैठते हैं कि काश ऐसे ही ऐसी जिंदगी नसीब होती. क्‍या हो जब इंसान सच में कुत्‍ता बन जाए. जी हां सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा हो लेकिन यह सच है. जापान के एक शख्‍स कुत्‍ता बनने के लिए 12 लाख रुपये भी खर्च कर दिए. पहली बार इंसान से कुत्‍ता बना यह शख्‍स सार्वजनिक रूप से जापान की सड़कों पर टहलते हुए देखा गया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here