भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिया श्री स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज से आशीर्वाद

0
41

पीयूष वालिया

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिया श्री स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज से आशीर्वाद
हरिद्वार, 28 मार्च। हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समर्थन में हरिद्वार विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यकत्र्ता बैठक से पूर्व भाजपा प्रत्याशी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत श्री स्वामिनारायण आश्रम पहुंचकर आश्रम के संस्थापक एवं परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री जी महाराज व अन्य संतों से भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जहां श्री स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए देश में तीसरी बार मोदी की सरकार बनाने के लिए देश की जनता से आवाह्न किया वहीं उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को विजयी भव का आशीर्वाद देकर उनके प्रति मंगल कामनाएं प्रकट की। आश्रम के संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज ने पटका एवं शाॅल ओढ़ाकर जहां पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत किया। वहीं श्री स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री जी महाराज ने गुजरात की मिठाई खिलाकर उन्हें विजय होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी, दीपांशु विद्यार्थी, राजपाल नेगी, विदित शर्मा, विकास तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल आदि उपस्थित रहे। वहीं श्री स्वामि नारायण आश्रम पहुंचने पर आश्रम के कोठारी जयेंद्र स्वामी, धर्मानंद स्वामी, गंगासागर, स्वामी योगेश भगत, अरविंद शर्मा एडवोकेट, संजय वर्मा, नीरज भाई आदि ने उनका स्वागत किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here