हज टीकाकरण कार्यक्रम को भाजपा पार्टी का कार्यक्रम में बदलने से विधायक फुरकान व राव आफाक ने हज चैयरमेन को सुनाई खरीखोटी।

0
216

पिरान कलियर (अनवर राणा)

पिरान कलियर हज हाउस में पूर्व घोषित टीकारण कार्यक्रम में समस्त जनपद से आये हाजियो ने भाग लिया। हज पर जाने वाले हजरीन को सुबह 11 बजे टीकाकरण व सफर के बारे में जानकारियां देने के साथ ही ट्रेनिग का कार्यक्रम था।लेकिन हज कमेटी चिरमें समीम आलम ने पूरे प्रोग्राम को भाजपा पार्टीयो की नीतियों के प्रचार प्रसार का कार्यक्रम बना डाला।कार्यक्रम में मौजूद हाजियो की सुविधा के लिये कार्यक्रम में मौजूद विधायक फुरकान व कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक ने 2 बजे तक टीकाकरण व ट्रेनिग ने होने से नाराज होकर चैयरमेन से गर्मी में हाजियो को हो रही परेशानी से अवगत कराकर जल्द टीकाकरण के कार्यक्रम को चलाने की बात कही जिस पर चैयरमेन ने नाराजगी व्यक्त कर भाजपा का प्रोग्राम बता दिया।इतनी सुनकर विधायक समर्थक व हाजी चिरमें के खिलाफ नारेबाजी कर हाजियो के साथ दुर्व्यवहार व अव्यवस्था का आरोप लगाने लगे जिसको लेकर टीकाकरण कार्यक्रम अव्यवस्थाओ की भेंट चढ़ गया ।ओर किसी बात को लेकर विधायक समर्थकों और चैयरमेन के बीच धक्का मुकी हो गयी।आज के प्रोग्राम में भाग लेने वाले हाजरिनो का कहना है कि पूर्व चैयरमेन राव शेर मोहमंद का कार्यकाल सात साल बेमिसाल रहा और किसी भी हाजी को कोई परेशानी सात साल में नही हुई।भाजपा के सत्ता में आने के बाद हज जाने का यह पहला कार्यक्रम ही फुस हो गया जिससे हाजियो में रोष उतपन्न हो गया है।अब देखना यह है कि आज की घटना से हज चैयरमेन सबक लेते है या नही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here