चिकित्सक की भूमिका में दिखे कप्तान, घायल का स्वयं किया उपचार

0
92

पीयूष वालिया 

 

चिकित्सक की भूमिका में दिखे कप्तान, घायल का स्वयं किया उपचार

 

*संतुलन बिगड़ने की वजह से मोटरसाइकिल हुई थी दुर्घटनाग्रस्त*

 

*एसएसपी के इस रूप की भद्रजन कर रहे प्रशंसा*

 

*कोतवाली नगर, हरिद्वार*

 

आज दिनांक 13.08.2023 को दूधाधारी चौक भूपतवाला के निकट एक व्यक्ति गौरव गौतम निवासी गंगा विहार, भूपतवाला की मोटरसाइकिल अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण चालक के हाथ व पैर में चोट आई।

 

दुर्घटना के वक्त हाइवे से गुजर रहे एसएसपी श्री अजय सिंह ने यह सब देख कर अपनी गाड़ी रूकवाई और गाड़ी में रखें फर्स्ट एड बॉक्स से स्वयं उक्त घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देते हुए हाथ पर दवाई व बैंडेज लगाया। घायल व्यक्ति व आसपास मौजूद लोगों ने श्री अजय सिंह के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here