दरगाह प्रशासन अवैध कार्यो में मस्त,रोजा इफ्तारी के वक्त ठंडे पानी को जायरीन त्रस्त

0
311

कलियर(अनवर राणा)

दान में मिली ठंडे पानी की खराब मशीन बढ़ा रही स्टोर की शोभा

जायरीनों द्वारा दिल खोलकर दान देने से दरगाह की आय करोड़ो में होने के बावजूद रमजान के पवित्र माह में भी इफ्तारी के समय जायरीनों को ठंडा पानी पिलाने का कोई इंतजाम नही किये जाने से जायरीनों को परेशानी उठानी पड़ रही है।दरगाह साबिर पाक क्षेत्र में अक़ीददत मन्द लोगो द्वारा ठंडे पानी का कई स्थानों पर इंतजाम किया जा रहा है लेकिन रोजेदारों की बढ़ी तादाद के सामने नाकाफी है।जबकि दरगाह साबिर पाक में जायरीनों को रमजान ओर गर्मियों में ठंडा पानी पीने के लिये अक़ीददत मन्द लोगोंने कई मशीने दान की हुई है,जिनमे से दो मशीन तो दरगाह क्षेत्र में काफी अर्से से खराब खड़ी दरगाह प्रशासन का मुहँ चिड़ा रही है वही कई मशीने पूर्व में ही खराब बताकर स्टोर में डाली जा चुकी है।दरगाह प्रबंधतंत्र जायरीनों की सुविधा के लिये कोई इंतजाम करता नजर नही आ रहा है।ठंडे पानी के लिये जुमेरात के दिन दरगाह परिसर में रोते बिलखते रहे और दरगाह प्रशासन आंख बंद कर तमाशा देखता रहा।यहां पर दरगाह परिसर में ही मरहूम सूफी इकराम सबरी के वारिसेन के द्वारा रोजेदारों को परेशान देखते हुवे ठंडे पानी का दो जगह इंतजाम किया गया है जो नाकाफी है।दरगाह साबिर पाक के अक़ीददत मन्द लोगो का कहना है कि प्रतिवर्ष करोड़ो की आय रखने वाली दरगाह के इंतजामिया रमजान से पूर्व दान में मिली कीमती मशीनों को भी ठीक नही करा पाए इससे बड़ी लापरवाही ओर क्या हो सकती है।लोगो का कहना है कि दरगाह प्रबंधतंत्र द्वारा जब अपने फायदे के लिये कुछ भी समय रहते कर दिया जाता है तो दरगाह के जायरीनों की तकलीफ के लिये ठंडे पानी का इंतजाम क्यों नही किया जा सकता है यह एक बड़ा सवाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here