पीयूष वालिया
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर नाबालिक बालक के साथ कुकर्म के आरोपी को धर दबोचा
*कोतवाली रानीपुर*
दिनांक 15.08.2023 को वादी उमेश शिवलोक कॉलोनी ने कोतवाली रानीपुर पर आकर तहरीर दी कि मेरा पुत्र उम्र 05 वर्ष जो काली मन्दिर से प्रसाद लेकर अपने घर शिवलोक जा रहा था।
बडी टंकी के पास से अभियुक्त रितिक द्वारा मेरे पुत्र को बहला फुसलाकर झुग्गी झोपडी के अन्दर ले जाकर उसका मुँह दबाकर कुकर्म किया गया, उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 361/23 पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये रानीपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पीडित बालक को तत्काल सरकारी अस्पताल हरिद्वार मे मेडिकल परीक्षण करवाकर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये अभियुक्त रितिक को शिवलोक कॉलोनी से धर दबोचा।
*नाम पता अभियुक्त*
रितिक पुत्र गोविन्द निवासी वार्टर वाक्स शिवलोक कालोनी झुग्गी झोपडी रानीपुर हरिद्वार।
*पुलिस टीम-*
प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
उपनिरीक्षक पूजा मेहरा
का0आलोक नेगी
कॉ0उदय नेगी