अब कलियर क्षेत्र से हुआ मासूम का अपहरण

0
150

 

पीयूष वालिया 

अब कलियर क्षेत्र से हुआ मासूम का अपहरण

 

*05 वर्षीय मासूम की तलाश में जुटी विभिन्न टीमें*

 

*पल-पल कार्यवाही का फीडबैक ले रहे हैं पुलिस कप्तान* 

 

*हर एंगल से सुराग जुटाने में जुटी पुलिस टीमें*

 

*ऑफिसर्स ने बच्चे के परिजनों को दी सांत्वना*

 

*बच्चे को सुरक्षित घर लाने के लिए भाग दौड़ जारी*

 

*बच्चे की तलाश में कई टीमें रवाना*

 

*कलियर में एसएसपी ने कैंप कर की गहन मंत्रणा, दो दिन में फिर होगी समीक्षा*

 

*बच्चा चोरी मामलों में बेहद गंभीर है एसएसपी, कलियर जाकर एएचटीयू व सीआईयू टीमों के साथ की जा रही मंत्रणा*

 

*बच्चा अपहरण की घटना बेहद संवेदनशील,साथ ही कुछ माह पूर्व भी किडनैप हुए बच्चे के लिए स्पेशलाइज टीम का गठन किया गया है:एसएसपी हरिद्वार*

 

*थाना कलियर*

 

थाना कलियर पर एक व्यक्ति सलमान निवासी ग्राम चांदपुर हिना बस्ती थाना कोतवाली जिला बिजनौर यूपी हाल पता बाबा जिलानी कलियर द्वारा सूचना देने पर कि उसका पुत्र हमजा उम्र करीब 5 वर्ष जो काली शर्ट व काला लोअर पहने था, घर के बाहर खेलने के लिए गया था लेकिन वापस नहीं आया, परिजनों द्वारा सभी जगह ढूंढ लिया गया है लेकिन नहीं मिला के आधार पर थाना कलियर में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया।

 

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी द्वारा स्वयं थाना कलियर जाकर राजपत्रित अधिकारियों समेत ए.एच.टी.यू एवं सीआईयू सहित जनपद की अन्य पुलिस टीमों के साथ गहन मंत्रणा की और जनपद के पूर्व में भी मिसिंग हुए बच्चों की तलाश के लिए एक ठोस रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया जिसकी 2 दिन बाद पुनः समीक्षा की जाएगी साथ ही बच्चों की तलाश में विभिन्न दिशाओं में गई पुलिस टीमों से भी एसएसपी द्वारा पल-पल की जानकारी ली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here