ज्वालापुर पुलिस द्वारा अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्रवाई
*कटहरा बाजार आर्य नगर चौक रेलवे रोड पर दुकानो के बहार सामन लगान पर/ई-रिक्शा के विरुद्ध भी पुलिस अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्रवाई*
दिनांक 24/10/2023 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्राअंतर्गत आये दिन जाम की समस्या को देखते हुए। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर श्री विजय सिंह द्वारा चौकी प्रभारी रेल उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम गठित की गठित टीम द्वारा रेलवे रोड कटहरा बाजार आर्य नगर चौक के आस पास दुकान दारो द्वारा सामान/फंड ठेला/E-रिक्शा के द्वारा अतिक्रमण करने पर संबंधित के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
कुल 27 चालान( 81) पुलिस अधिनियम के अंतर्गत किये गये संयोजन शुल्क 6750/₹ वसूला गया।