पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन शातिर चोर नकदी, बाइक व जेवर बरामद

0
59

पीयूष वालिया

पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन शातिर चोर
नकदी, बाइक व जेवर बरामद
हरिद्वार, 1 मई। नगर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो दिल्ली तथा एक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। एक आरोपी के खिलाफ दिल्ली में आधा दर्जन से अधिक मुकद्मे दर्ज हैं। तीनों ने हरिद्वार में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए जेवर, नकदी व घटना में प्रयुक्त की गयी चोरी की बाईक बरामद की है। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गंगा विहार कालोनी निवासी राकेश शर्मा ने उसके कमरे का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास, सीताराम निवासी गंगोत्री विहार भूपतवाला ने अलमारी का ताला तोड़कर नकदी चोरी करने तथा अनिता साहू निवासी नई बस्ती खड़खड़ी ने बहला फुसलाकर धोखे से कान के टाॅप्स चोरी करने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। घटनाओं के खुलासे तथा गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबिर की सूचना पर हिल बाईपास मंशा देवी मार्ग से तीन लोगों पूरन उर्फ पूनिया पुत्र मोहन निवासी झुग्गी बस्ती एलआईसी मार्केट के पास सुल्तानपुरी दिल्ली, लाला राम पुत्र गंगा राम निवासी बी 5-51 एसबीआई बैंक के सामने वाली गली थाना सुल्तानपुरी दिल्ली व चुन्नी लाल उर्फ चूनिया पुत्र हीरा लाल निवासी 156- 157 अचारपूरा अरवलिया थाना गांधीनगर जिला भोपाल म.प्र. को चोरी की बाईक समेत गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके कब्जे से 25 हजार रूपए, एक जोड़ी कान के टाॅप्स बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोटरसाईकिल उन्होंने ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तीनों घरों में घुसकर चोरी वारदात को अंजाम देेते थे। आरोपी लाला राम के खिलाफ दिल्ली में चोरी, धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकद्मे दर्ज हैं। अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एसएसआई सतेन्द्र बुटोला, एसआई यशवीर नेगी, एसआई शैलेन्द्र ममगाई, हेड कांस्टेबल सतेंद्र कुमार, कांस्टेबल कमल व निर्मल शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here