एचआरडीए के वीसी ने किया फ्लाईओवर के नीचे बनाए जा रहे खेल परिसर का निरीक्षण

0
148

पीयूष वालिया

एचआरडीए के वीसी ने किया फ्लाईओवर के नीचे बनाए जा रहे खेल परिसर का निरीक्षण

फ्लाई ओवर के नीचे खाली जगह पर बनाए जा रहे बैडमिंटन, बास्केटबॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंग, पार्क, पार्किंग और ओपन जिम

मुख्यमंत्री की खेलों को बढ़ावा की मुहिम को आगे बढ़ा रहा एचआरडीए-अंशुल सिंह

हरिद्वार, 20 दिसम्बर। शंकराचार्य चैक पर फ्लाईओवर के नीचे खेल गतिविधियों के लिए बनाए जा रहे बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंग, ओपन जिम, पार्क और पार्किंग का बुधवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह ने निरीक्षण किया। प्राधिकरण इस पहल की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सराहना की है और मंगलवार को देहरादून में आयोजित खेल महाकुम्भ में उन्होंने इसका जिक्र किया था।

गौरतलब है कि एचआरडीए के वीसी आईएएस अंशुल सिंह ने फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह का खेल गतिविधियों के तौर पर प्रयोग करने की योजना तैयार की थी। जिस पर तेजी से काम चल रहा है। शंकराचार्य चैक पर फ्लाईओवर के नीचे प्राधिकरण द्वारा बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, ओपन जिम, पार्किंग व स्केटिंग ग्राउंड तैयार किया जा रहा है। इससे जहां एक ओर खेलों को बढावा मिलेगा तो दूसरी और युवा प्रतिभाओं को अपने खेल को निखारने का मौका मिल पाएगा। साथ ही शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी।

बुधवार को कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे वीसी अंशुल सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एचआरडीए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खेलों को बढावा देने की सोच को आगे बढा रहा है। खेल प्रतिभाओं के लिए फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह का प्रयोग स्पोर्ट्स एक्टिविटी के तौर पर किया जाएगा। बैडमिंटन, बास्केटबॉल, स्केटिंग रिंग, ओपन जिम, पार्क और पार्किंग के लिए निर्माण कार्य तेजी से गतिमान है। 26 जनवरी तक काम पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि तैयार किए जा रहे खेल परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए जाएंगे आने-जाने के लिए आंतरिक मार्ग होंगे। प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की जाएगी ताकि रात में भी इसका उपयोग हो सके और प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सके। उन्होंने बताया कि भूपतवाला और रुड़की में भी फ्लाईओवर के नीचे खाली स्पेस का बेहतर प्रयोग करने के लिए योजना तैयार की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चैहान, वित्त नियंत्रक नीतू भंडारी भी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here