अर्चना धींगरा पीयूष वालिया
आज पंजाबी धर्मशाला ज्वालापुर में 18+ टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया; जिस्म 310 लोगो को वैक्सीन लगवाई गई
कार्य कर्म उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार द्वार आयोजित किया गया था
कार्य कर्म आयोजन राजन खन्ना ने कहा की हरिद्वार महासभा हर संभव प्रयास करती रहेगी
जिलाध्याक्ष प्रवीण कुमार ने कहा की पंजाबी समाज हमेशा लोगो की मदद के लिए अग्रनी रहा है, इसी तरह के भी आयोजन समय पर किए जाएंगे
प्रदीप कालरा, अनिल अरोड़ा, देवेंद्र चावला बनाम संदीप कपूर स्वस्थ विभाग बनाम प्रकाशन की सरहना की वी डीएम वी सीएमओ का धन्यवाद किया
कैंप को सफल बनाने में युवाओ ने वोलेंटियर के रूप में योगदान दिया
मुख्य रूप से
विक्की तनेजा, ओमप्रकाश विरमानी, दीपक मेहता, नारायण आहूजा, भारत तनेजा, नवदीप अरोड़ा, तुषार गाबा, कुंवर बाली, अमर कुमार, अजय अरोड़ा, सचिंदर शाह आदि ने योगदान दिया