पीयूष वालिया
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने की डा.ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशें लागू करने की मांग
सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही सरकार-विशाल बिरला
हरिद्वार, 20 जनवरी। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला ने सफाईकर्मियों की लंबित चली आ रही समस्याओं को तत्काल दूर करने की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विशाल बिरला ने कहा कि डा.ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों को लागू करने सहित सफाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर संघ लगातार संघर्ष कर रहा है। लेकिन सरकारी मशीनरी कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं कर रही है। जिसके चलते हजारों कर्मचारियों ने 15 जनवरी को नगर निगम देहरादून से सचिवालय तक पैदल मार्च कर विरोध जताया और गिरफ्तारी दी। मुख्यमंत्री ने कोरोना का नए वेरिएंट और अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के चलते अपने प्रतिनिधि इंद्रजीत कराकोटी के माध्यम से 21 जनवरी से पहले संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक कोई बैठक नहीं हुई। इसके विरोध में 21 जनवरी को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन कर सामूहिक गिरफ्तारी दी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष सुनील राजौर ने कहा कि प्रत्येक परिस्थिति में अपने दायित्व का निर्वहन करने वाले सफाई कर्मचारी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। सरकार को बार-बार अवगत कराने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। जिससे कर्मचारियों में रोष की स्थिति है। सुनील राजौर ने कहा कि कर्मचारियों के हितों के लिए संघ किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा। पत्रकारवार्ता में अनिल कुमार, विनोद, राजेश खन्ना, सागर कांगड़ा, अंकित, विजय कुमार, आकाश चंचल आदि सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।