रूड़की के मानकपुर में बलिदान दिवस समारोह में पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ० रमेश निशंक पोखरियाल एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद

0
88

लोकेशन – रूडकी

 

संवादाता:- ब्रह्मानंद चौधरी

           

 

 रूड़की के मानकपुर में बलिदान दिवस समारोह में पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ० रमेश निशंक पोखरियाल एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद

 

एंकर – आप को बता दे कि आज रुड़की के मानकपुर में बलिदान दिवस समारोह का आयोजन हरिद्वार ज़िला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में आये सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद राजा फती सिंह परमार एवं राजा उमराव सिंह परमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सिंह भट्ट ने की कार्यक्रम में रूड़की एवं हरिद्वार क्षेत्र के हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया। वही कार्यक्रम के आयोजक ज़िला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार किरण चौधरी ने बताया कि आज मानकपुर में बलिदान दिवस का आयोजन किया गया है। हमारे देश की आजादी पर अपनी जान की बाज़ी लगाने वाले शहीदों को सभी ने श्रद्धांजलि दी हैं। और आज हरिद्वार के हर गाँव एव शहर के सभी लोग यहाँ पर पहुच रहे हैं। वही मोके पर मौजूद रहे कार्यक्रम के अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि आज मानकपुर गाँव में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी के नेतृत्व में बलिदान दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें हरिद्वार क्षेत्र के काफी लोगों ने हजारों की संख्या में हिस्सा लिया जिसको लेकर वह चौधरी किरण का धन्यवाद देते हैं और इस सफल कार्यक्रम को लेकर वह जिला पंचायत अध्यक्ष जयंत चौधरी को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ. रमेश निशंक पोखरियाल हरिद्वार सांसद रहे हैं उनके द्वारा क्षेत्र में काफी विकास कराया गया है। और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी वह भारी मत से जीतकर सांसद बनेंगे और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here