स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कनखल में डाला वोट

0
97

पीयूष वालिया

स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कनखल में डाला वोट
हरिद्वार, 19 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में शुक्रवार को उत्तराखंड की पांच सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। हरिद्वार लोकसभा सीट पर आम मतदाताओं के साथ योग गुरू स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कनखल स्थित दादूबाग में अपने पोलिंग बूथ पर मतदान किया और सभी लोगों से मतदान करने की अपील की। इस दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि भारत को आर्थिक, शिक्षा, चिकित्सा, वैचारिक और सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने वोट दिया है। पांच लाख से अधिक वीर, वीरांगनाओं की शहादत की वजह से वोट का अधिकार मिला है। इसलिए संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सभी को मतदान जरूर करना चाहिए। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि देश के विकास और व्यवस्थाओं को उन्नत करने के लिए उन्होंने वोट दिया है। उन्होंने कहा कि सभी को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूर करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here