पीयूष वालिया
*अग्निशमन एवं आपात सेवाओं में हरिद्वार पुलिस ने लहराया परचम*
*विभिन्न पैमानों पर मापी गई योग्यता, रिस्पांस टाइम/रैस्क्यू/अनुशासन/साफ-सफाई रहे महत्वपूर्ण*
फायर स्टेशन मायापुर ने हासिल की पहली रेंक, D.G.P. उत्तराखण्ड के हाथों मिला सम्मान
*FSO ने प्राप्त की ₹20000/- नगदी और ट्रॉफी की प्राप्त*
उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा के फायर स्टेशनों की कार्य क्षमता/कार्य दक्षता कार्य दक्षता, रखरखाव, अग्नि निवारण एवं जन जागरूकता, अग्निशमन एवं आपात कार्यों के प्रति उत्तरदायित्व आदि 43 मानक/बिंदुओं के आधार पर रैंकिंग/ग्रेडिंग का निर्धारण करते हुए वर्ष 2023 हेतु फायर स्टेशन मायापुर जनपद हरिद्वार को सर्वश्रेष्ठ फायर स्टेशन के रूप में चयनित किया गया है।
सर्वश्रेष्ठ फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार को गणतंत्र दिवस 2024 समारोह के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा 20,000 का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी फायर स्टेशन मायापुर के अग्निशमन अधिकारी श्री शिशुपाल सिंह नेगी को प्रदान की गई है।
फायर स्टेशन द्वारा वर्ष 2023 में किए गए अग्निशमन, जीव रक्षा राहत एवं बचाव कार्य, अनुशासन, साफ सफाई,फायर स्टेशन का सौंदर्य करण, अभिलेखों का व्यवस्थापन आदि कार्यों का जनपद स्तर पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मूल्यांकन उपरांत मुख्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ फायर स्टेशन का चयन किया गया।
फायर स्टेशन मायापुर को सम्मानित की जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए सभी फायर कर्मियों को शुभकामनाएं प्रदान की गईl