पीयूष वालिया
हरिद्वार, 1 फरवरी। मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक बरामद की है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी अब्दुल वली पुत्र स्व.शहीद हसन निवासी लंढोरा के कब्जे से 5.80 ग्राम स्मैक और 340 रूपए बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई हरीश गैरोला, हेड कांस्टेबल अरविन्द भाटी शामिल रहे।