पीयूष वालिया
रानीपुर विधानसभा में बहादराबाद मंडल के बहादराबाद गांव में पंचायत घर में आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन के महान कार्यो को याद किया । रानीपुर विधायक आदेश चौहान जी इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए | विधायक जी ने डॉक्टर मुखर्जी से जुड़ी अनेक घटनाओं को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया उन्होंने बताया कि किस तरह मुखर्जी जी ने जम्मू कश्मीर के लिए संघर्ष किया और जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया उनके इस बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकता इस अवसर पर मंडल मीडिया प्रभारी शोभित चौहान ने बताया की बहादराबाद मंडल के और गांव में भी डॉक्टर मुखर्जी जी का बलिदान दिवस कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी द्वारा मनाया गया जिसमें जगजीतपुर ,सीतापुर ,सलेमपुर, रोशनाबाद ,रावली महदूद, आनेकी ,औरंगाबाद, टीरा हजारा , गांव में भी कार्यक्रम हुवे सभी जगह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग किया । मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, मंडल उपाध्यक्ष नरेश वर्मा,चरण सिंह ,विवेक चौहान, मण्डल महामंत्री चमन चौहान,तरुण कुमार , मंडल मीडिया प्रभारी शोभित चौहान,पंकज धीमान सोसल मीडिया प्रभारी,कोषाध्यक्ष हरद्वारी चौहान, विनीत चौहान पार्षद,मनोज पनालिया, लोकेश पाल विकास कुमार विजय चौहान मंडल मंत्री सुनील कुमार ,मोनी ठाकुर , देवेश वर्मा ,मंजू चौहान जग्गू देवी ,विपिन शर्मा ,राजीव चौहान,उपप्रधान पति संजय चौहान,संगीत चौहान,एडवोकेट अमित चौहान,अनिल चौहान, नीरज प्रधान,प्रमोद प्रधान,पवन चौहान,हितेश कथूरिया,विक्रान्त चौहान,हिमांशु चौहान, अनुराग चौहान,अमित चौहान, अंकित चौहान, चेतन चौहान,प्रत्यूष चौहान, पंकज कुमार,धर्मेंद्र चौहान,विनय प्रताप,आशीष रावत,धर्मपाल जी,आयुष चौहान, हर्ष चौहान,ओर आदि पार्टी कार्यकता ओर स्थानीय लोग शामिल हुवे ।