मीडिया प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
सह सम्पादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार वे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार महोदय एवं श्रीमान क्षेत्र अधिकारी मंगलोर हरिद्वार कुशल निर्देशन में थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 4/11 /2019 को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभि0 अरुण कुमार पुत्र गुरवचन निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार व अरविंद पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम टपरी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश इन दोनों युवकों को भगवानपुर खेलपुर रोड से गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से स्कूल से चोरी हुए दो बड़े भिगोने अल्मुनियम के ढक्कन व मिड डे मील का राशन बरामद किया गया जिनके द्वारा बताया गया कि हम दोनों व हमारे साथी शाहरुख पुत्र मुर्तजा निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा उक्त सामान स्कूल की रसोई से ताला तोड़कर चुराया गया है तथा चोरी का शेष माल उनके साथी शाहरुख के पास है जो फरार चल रहा है इन दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जा रहा है पुलिस शाहरुख की जांच में जुटी।
*पुलिस टीम*
*1 श्री संजीव थपलियाल थाना भगवानपुर हरिद्वार*
*2 उ0 नि0 प्रदीप रावत चौकी प्रभारी काली नदी उत्तराखंड*
*3 कांस्टेबल 364 ललित*
*4 कांस्टेबल 800 गौतम*