लाखों मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत-दीपक टंडन

0
57

पीयूष वालिया 

लाखों मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत-दीपक टंडन

हरिद्वार, 15 मार्च। हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद हरिद्वार आए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भाजपा नेता एवं खादी ग्रामोद्योग के सदस्य दीपक टंडन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान दीपक टंडन ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वागत में उमड़े जनसैलाब से उनकी लोकप्रियता साबित होती है। लोकसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत लाखों मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगे। दीपक टंडन ने कहा कि हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुराना नाता है। उनके मुख्यमंत्री काल में हरिद्वार को कई विकास योजनाओं का लाभ मिला। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का लगातार तीसरी बार नेतृत्व सौंपने के लिए एकजुट होकर कार्य कर रहा है। हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे और हरिद्वार का चहुमुखी विकास करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here