अर्चना धींगरा
= फाल्गुन मास में श्री कृष्ण भागवत से प्रफुल्लित जर्स कंट्री निवासी
= बता दें कि जूरस कंट्री में रोहित चुग मधु चुग द्वारा पांच दिवसीय श्री भागवत करवाया जा रहा है जहा पर पहली किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर जो की नेशनल चैनल पर प्रसारित सनातन हिन्दू धर्म का राम महिमा का गुण गान करती है। बता दें कि आज किन्नर महामंडलेश्वर मोनिका सिंह ने पंडित पवन कृष्ण शास्त्री का पुष्प अर्पित कर भगवान कृष्ण की पूजा कर वहा आए सभी भगतो को आर्शीवाद देते हुए कहा कि आज हमारे बच्चे पूजा पाठ जैसे संस्कार से बहुत परे है । माता पिता को चाहिए कि सनातन संस्कृति से बच्चो को अवगत करवाएं भागवत कथा में बच्चो को जरूर ले कर आए ।
बताते चले की पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने महामंडलेश्वर मोनिका सिंह की प्रशंसा करते हुए बताया की आज पूरे उत्तराखंड की एक ऐसी किन्मर है जो नेशनल चैनल सोनी टीवी पर डांस रियलिटी शो पर बुलाई गई थी।
पीएम मोदी द्वारा भी सम्मानित किया गया मोनिका सिंह भागवत परिवार से जुड़ी हुई हैं मोनिका सिंह ने देश न्यूज रिपोर्टर को और टीम को शुभ कामनाएं और आशीर्वाद दिया मधु चुग रोहित चुग के लिए कहा की सनातन धर्म इसी को कहते है जो भगवान को हर पल याद रखते हैं बता दें कि हरिद्वार में पतित पावनी मां गंगा के किनारे जूरस कंट्री में भागवत जो ज्ञान गंगा में डुबकी लगाने आए भगत है ।
उनको कहा की आध्यात्मिक ऊर्जा बनाए रखना एक वृक्ष लगाओ जिससे की सभी को छाया मिले लोग याद रखे ये सनातन की वृक्ष रोहित चुग मधु चुग द्वारा लगाई गई थी जिसके नीचे आज संस्कार संस्कृति आत्म बोध बढता जा रहा है।